17/12/2017

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम

4-AUG-2017

एक दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम

आज दिनांक ०४ अगस्त २०१७ को नाथ चंद्रावत संस्कृत महाविद्यालय जगदीशपुर गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमे संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अखिलेश दुबे ,कार्यक्रम अधिकारी दयाशंकर तिवारी ,डा.मित्रपाल सिंह ,श्री अविनाशधर द्धिवेदी एवं स्वयं सेवक ,सेविकाओं ने एक एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में नाथ चंद्रावत महाविद्यालय के बीएड विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका एवं महाविद्यालय की संरक्षिका श्रीमती पूनम सिंह तथा बीएड विभाग के प्रभारी प्रो. ऐन.सी. गवाड़ी (पूर्व विभागाध्यक्ष दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर) ने वृक्षारोपड़ करते हुवे कहा की एक वृक्ष एक संतान का संकल्प लेते हुए हम सभी नागरिको को पर्यावरण बचाने में सहयोग करना चाहिए । इस कार्यक्रम में मुख्या रूप से उत्कर्ष मिश्र , धर्मेंद्र , माया वर्मा , स्वेता तिवारी ,आसुतोष पांडेय , भृगुनाथ , रामलखन , चनद्रशेखर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाये उपस्थित रहे ।

2-OCT-2017

एक दिवसीय स्वक्षता एवं जागरूकता कार्यक्रम

आज दिनांक २ अक्टूबर को नाथ चंद्रावत संस्कृत महाविद्यालय जगदीशपुर गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वक्षता एवं उसके प्रति जागरूकता रैली निकली गयी जिसमे मुख्या रुप्प से डॉ.मित्रपाल सिंह , तिवारी जी और महाविद्यालय से जुड़े हुए सभी लोगो ने इसमें सिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता कॉलेज के प्राचार्य श्री अखिलेश दुबे जी ने किया